Deshi touch

समय है लोकल से जुड़ने का

देशी टच अपने सारे प्रोडक्ट देशी तरीके से तैयार करती हैं। 2017 से कुछ क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करके अपने मेम्बर तक पहुँचाती रही है। देशी टच शुद्ध रूप से स्वदेशी, लोकल और आप की अपनी कंपनी है। जिसको हमारे एवं आप के प्रयास से आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिलावट रहित खाघ पदार्थ घर-घर तक पहुंचाया जाय।

देशी टच फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Fssai) के मानक के अनुसार ही अपने प्रोडक्ट तैयार करती है और समय - समय पर रिजनल फूड रिसर्च एंड एनालिसिस सेंटर से अपने खाद्य सामग्री की जाँच भी कराती रहती है। देशी टच रिजनल फूड रिसर्च एंड एनालिसिस सेंटर की लाइफ टाइम मेंबर भी है। जिससे देशी टच की शुद्धता की प्रमाणिकता अपने आप सिद्ध हो जाती है।

हम सभी लोग नियमित रूप से प्रतिदिन आटा, तेल, बेसन इत्यादि खाद्य पदार्थो का उपभोग करते है | आप सभी जानते है की बाज़ार में उपलब्ध ब्रान्डेड एवं खुले खाद्य पदार्थो में थोड़ी या ज़्यादा मात्रा में मिलावट रहती है जैसे की आटा में (सस्ते चावल के टुकड़े का आटा या सबसे ख़राब क्वालिटी का गेहूँ ३० से ४० प्रतिशत तक की मिलावट रहती है | ), बेसन में (सस्ते चावल के टुकड़े का आटा की मिलावट ३० से ४० प्रतिशत), सरसो के तेल में (केमिकल, एसेन्स आदि की मिलावट), चने के सत्तू में (जौ के आटा की मिलावट ) | यह मिलावट आपके एवं आपके बच्चो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते है एवं शारीरिक विकास में बाधक होते है | इन मिलावटों के कारण शरीर को आवश्यक पौष्टिक तत्व नहीं मिल पाते है, इनके अलावा नई-नई बिमारियाँ भी जन्म लेती है | बच्चे के स्वस्थ भविष्य को देखते हुए देशी टच के तरफ से बिना मिलावट के आटा, तेल, बेसन इत्यादि का होम डिलीवरी किया जा रहा है |

सवाल यह उठता है की जब हम अच्छी कीमते दे रहे तो अच्छी क्वालिटी एवं मिलावट रहित खाद्य सामग्री हमे मिले, शायद हम और आप सभी यही चाहते है | देशी टच एक अच्छी एवं ईमानदार सोच के साथ कुछ खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी कर रही है।